गढ़चिरौली, 19 अप्रैल (भाषा) महाराष्ट्र के गढ़चिरौली जिले में चार कुख्यात नक्सलियों को गिरफ्तार किया गया है। चारों पर 40 लाख रुपये का इनाम था। इन नक्सलियों के खिलाफ फरवरी में एक मुठभेड़ के दौरान सी-60 कमांडो की हत्या में शामिल होने का आरोप है। एक पुलिस अधिकारी ने यह जानकारी दी।
पुलिस अधिकारी ने बताया कि सैलू मुडेला उर्फ रघु (55), उसकी पत्नी जैनी खराटम उर्फ अखिला (41) के साथ-साथ जंसी तलंदी उर्फ गंगू और मनीला गावड़े उर्फ सरिता (21) को ताड़गांव पुलिस स्टेशन और केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल की 9वीं बटालियन के कर्मियों ने पकड़ा है।
उन्होंने बताया कि मुडेला पर 20 लाख रुपये का इनाम था, जबकि खराटम पर 16 लाख रुपये का इनाम रखा गया था। अधिकारी ने बताया कि तलंदी और गावड़े पर दो-दो लाख रुपये का इनाम था।
अधिकारी ने कहा, ‘‘वे ताड़गांव पुलिस स्टेशन की सीमा के अंतर्गत पल्ली के एक जंगल में संदिग्ध रूप से घूम रहे थे, जो भामरागढ़ उप-विभाग का हिस्सा है। वे वहां एक हमले के लिए टोह लेने आए थे। चारों इस साल 11 फरवरी को दिरांगी-फुलनार वन क्षेत्र में हुई मुठभेड़ के दौरान सी-60 कमांडो की हत्या में सीधे तौर पर शामिल थे।’’
पुलिस अधीक्षक कार्यालय की ओर से जारी एक विज्ञप्ति में कहा गया है कि सैलू मुडेला उर्फ रघु प्रतिबंधित भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (माओवादी) दक्षिण गढ़चिरौली डिवीजन का सदस्य है। जैनी खराटम उर्फ अखिला भामरागढ़ एरिया कमेटी में है, जबकि ज़ंसी तलंदी उर्फ गंगू और मनीला गावड़े भामरागढ़ एलओएस का हिस्सा हैं।
उन्होंने कहा, ‘‘ज़ंसी तलंदी कुल 14 अपराधों में शामिल रहा है, जिसमें 12 मुठभेड़ और एक हत्या शामिल है। मनीला 10 अपराधों में शामिल रही है, जिनमें चार हत्याएं और पांच मुठभेड़ एवं अन्य शामिल हैं।’’
अधिकारी ने कहा कि गढ़चिरौली के पुलिस अधीक्षक नीलोत्पल ने संकेत दिया है कि क्षेत्र में माओवादी विरोधी अभियान और तेज किए जाएंगे।
भाषा रंजन वैभव
वैभव
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.