scorecardresearch
Tuesday, 2 September, 2025
होमदेशविरार में इमारत ढहने के मामले में चार और लोग गिरफ्तार

विरार में इमारत ढहने के मामले में चार और लोग गिरफ्तार

Text Size:

पालघर, 30 अगस्त (भाषा) महाराष्ट्र के पालघर जिले में इस सप्ताह एक इमारत ढहने से 17 लोगों की मौत के मामले में चार और लोगों को गिरफ्तार किया गया है। एक अधिकारी ने शनिवार को यह जानकारी दी।

अधिकारी ने बताया कि घटना की जांच का जिम्मा मीरा-भयंदर वसई-विरार पुलिस की अपराध शाखा को सौंप दिया गया है।

मुंबई से सटे पालघर के विरार इलाके के विजय नगर में बुधवार रात करीब 12:05 बजे रमाबाई अपार्टमेंट नामक चार मंजिला अनधिकृत इमारत बगल के एक खाली पड़े मकान पर गिर गयी थी। इस घटना में दो बच्चों समेत कम से कम 17 लोगों की मौत हो गई।

वरिष्ठ निरीक्षक शाहूराज रानावरे ने कहा कि अपराध शाखा ने जमीन की मालिक दो महिलाओं और उसपर बनी इमारत में रहने वालों से किराया वसूलने वाले उनके पतियों को गिरफ्तार किया है।

पुलिस ने शुरुआत में मुख्य आरोपी बिल्डर और डेवलपर नीतल साने को गिरफ्तार किया था।

इसके साथ ही इस मामले में अब तक पांच लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है। महाराष्ट्र के मंत्री प्रताप सरनाइक ने शुक्रवार को कहा कि महाराष्ट्र आवास एवं क्षेत्र विकास प्राधिकरण (म्हाडा) प्रभावित इमारत के निवासियों को अस्थायी आवास उपलब्ध कराएगा।

भाषा जोहेब प्रशांत

प्रशांत

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments