भुवनेश्वर, 15 मई (भाषा) ईस्ट कोस्ट रेलवे ने बृहस्पतिवार को कहा कि उसने यात्रियों द्वारा टिकटों की भारी मांग के कारण हावड़ा और पुरी के बीच वंदे भारत एक्सप्रेस में चार और कोच जोड़ने का फैसला किया है।
ईस्ट कोस्ट रेलवे की ओर से जारी एक आधिकारिक विज्ञप्ति में कहा गया है कि डिब्बों की मौजूदा संख्या 16 से बढ़ाकर 20 की जायेगी, जो 16 मई से प्रभावी होगी।
इसमें कहा गया है कि इस सेमी-हाई-स्पीड सेवा पर यात्रा करने वाले यात्रियों की बढ़ती संख्या को समायोजित करने के उद्देश्य से चार वातानुकूलित कुर्सी यान जोड़े जाएंगे।
बयान में कहा गया है कि यात्रियों की बढ़ती संख्या और यात्रा की मांग की गहन समीक्षा के बाद यह निर्णय किया गया है।
भाषा रंजन प्रशांत
प्रशांत
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.