ब्रह्मपुर, 23 अगस्त (भाषा) ओडिशा के गंजाम जिले में शनिवार को आठवीं कक्षा की चार छात्राओं को बचाकर उनके परिजनों को सौंप दिया गया। ये छात्राएं कथित तौर पर शुक्रवार से लापता थीं। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।
पुलिस के अनुसार, सभी छात्राएं सहपाठी थीं और विद्यालय के प्रधानाध्यापक द्वारा एक शिकायत को लेकर उनके अभिभावकों को बुलाने के लिए कहे जाने पर डर के कारण घर से भाग गई थीं।
पुलिस अधिकारी ने बताया कि छात्राएं शुक्रवार सुबह अपने माता-पिता से यह कहकर निकलीं कि वे स्कूल जा रही हैं लेकिन स्कूल जाने के बजाय वे एक सार्वजनिक शौचालय गईं, वहां पर स्कूल के कपड़े बदल लिए और उन्होंने भुवनेश्वर जाने का फैसला किया।
ब्रह्मपुर के पुलिस अधीक्षक विवेक एम ने बताया कि एक छात्रा की मां ने शिकायत दर्ज कराई कि उनकी बेटी स्कूल से लौटकर घर नहीं आई। जांच के दौरान पता चला कि लड़की की तीन अन्य सहपाठी भी लापता हैं।
विवेक ने कहा, ‘‘पुलिस टीम गठित कर तलाशी अभियान चलाया गया और सीसीटीवी फुटेज की जांच की गई। लड़कियों को चमकांडी इलाके के आईआरई चौक के पास से बरामद कर परिजनों को सौंप दिया गया।’’
भाषा
राखी देवेंद्र
देवेंद्र
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.