scorecardresearch
Monday, 30 September, 2024
होमदेशठाणे के आश्रय गृह में रहने वाली चार नाबालिग लड़कियां लापता

ठाणे के आश्रय गृह में रहने वाली चार नाबालिग लड़कियां लापता

Text Size:

ठाणे, 30 सितंबर (भाषा) महाराष्ट्र के ठाणे जिले में एक सरकारी आश्रय स्थल में रहने वाली चार नाबालिग लड़कियां कथित तौर पर भाग गईं। पुलिस ने सोमवार को यह जानकारी दी।

हिल लाइन पुलिस थाने के एक अधिकारी ने बताया कि 13 से 17 वर्ष की आयु की ये लड़कियां उल्हासनगर (ठाणे), उत्तर प्रदेश, बांग्लादेश और मुंबई के मानखुर्द की रहने वाली हैं।

उन्होंने बताया कि वे शुक्रवार देर रात साढ़े तीन बजे के आसपास, आश्रय गृह से कथित तौर पर भाग गईं।

आश्रय स्थल के प्राधिकारियों ने कल्याण, अमरनाथ और उल्हासनगर रेलवे स्टेशन सहित विभिन्न स्थानों पर उनकी तलाश की।

अधिकारी ने बताया कि उनका पता नहीं चलने के बाद आश्रय स्थल के प्राधिकारियों ने शनिवार रात को पुलिस में शिकायत दर्ज कराई, जिसके आधार पर एक अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की धारा 137 (2) (अपहरण) के तहत मामला दर्ज किया गया।

उन्होंने कहा कि नाबालिगों का पता लगाने के प्रयास जारी हैं।

भाषा सिम्मी मनीषा

मनीषा

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments