scorecardresearch
शनिवार, 26 अप्रैल, 2025
होमदेशमणिपुर में प्रतिबंधित संगठनों के चार सदस्य गिरफ्तार

मणिपुर में प्रतिबंधित संगठनों के चार सदस्य गिरफ्तार

Text Size:

इंफाल, 26 अप्रैल (भाषा) मणिपुर में दो प्रतिबंधित संगठनों के चार सदस्यों को इंफाल पूर्वी और इंफाल पश्चिम जिलों से गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने शनिवार को यह जानकारी दी।

पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर पुलिसकर्मियों ने शुक्रवार को इंफाल पूर्वी जिले के सेइजांग मायाई लेइकाई और तेलौ ममांग लेइकाई इलाकों से प्रतिबंधित संगठन प्रेपक (प्रो) के दो सदस्यों को गिरफ्तार किया।

उन्होंने बताया कि इन लोगों की पहचान खोंगबंताबम समरजीत मेइती (26) और एलंगबाम लंगंबा मेइती (25) के रूप में हुई है और वे ‘‘जबरन वसूली की गतिविधियों में सीधे तौर पर शामिल रहे हैं’’।

पुलिस ने बृहस्पतिवार को इंफाल पश्चिम जिले के लंगथाबल मंत्रिखोंग इलाके से प्रतिबंधित ‘पीपुल्स लिबरेशन आर्मी’ के दो सदस्यों को भी गिरफ्तार किया।

अधिकारी ने बताया कि जॉयशंकर (33) और मोइरंगथेम नेल्सन (30) भी जबरन वसूली की घटनाओं में शामिल थे।

प्रतिबंधित ‘यूनाइटेड नेशनल लिबरेशन फ्रंट’ (यूएनएलएफ) के एक समर्थक को शुक्रवार को इंफाल पश्चिम जिले के हेइग्रुजम ममांग लेइकाई इलाके से गिरफ्तार किया गया।

अधिकारी ने बताया कि उसके कब्जे से दो आग्नेयास्त्र और गोला-बारूद बरामद किया गया।

उन्होंने कहा कि विष्णुपुर जिले के केइफा रोड और खुमान इलाके में तलाशी अभियान के दौरान कई हथियार और गोला-बारूद बरामद किया गया।

भाषा

खारी नेत्रपाल

नेत्रपाल

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments