scorecardresearch
Sunday, 20 July, 2025
होमदेशमहाराष्ट्र में एक ही परिवार के चार सदस्य समुद्र तट पर डूबे

महाराष्ट्र में एक ही परिवार के चार सदस्य समुद्र तट पर डूबे

Text Size:

मुंबई, 19 जुलाई (भाषा) महाराष्ट्र के रत्नागिरि जिले में आरे-वारे समुद्र तट पर शनिवार शाम एक ही परिवार के चार सदस्य डूब गए। पुलिस ने यह जानकारी दी।

एक अधिकारी के अनुसार, यह हादसा शाम छह बजे के करीब हुआ।

मृतकों की पहचान ओसवाल नगर, रत्नागिरी के निवासी जुनैद बशीर काजी (36), उनकी पत्नी जैनब (28) और ठाणे जिले के मुंब्रा में रहने वाले उनके रिश्तेदार उज्मा शमशुद्दीन काजी (18) और उमेरा शमशुद्दीन शेख (20) के रुप में की गई है।

एक अधिकारी ने कहा, वे सभी पानी में खड़े होने के दौरान एक बड़े ज्वार में बह गए।

अन्य पर्यटकों ने उन्हें डूबते हुए देखा, लेकिन समुद्र की लहरों के कारण वे उनकी मदद नहीं कर सके।

पुलिस की टीम ने शव बरामद किए।

भाषा राखी शफीक

शफीक

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments