scorecardresearch
बुधवार, 30 अप्रैल, 2025
होमदेशकोटा में मोटरसाइकिल और कार की टक्कर में एक परिवार के चार लोगों की मौत

कोटा में मोटरसाइकिल और कार की टक्कर में एक परिवार के चार लोगों की मौत

Text Size:

कोटा (राजस्थान), 15 अप्रैल (भाषा) कोटा-इटावा राज्य राजमार्ग पर मंगलवार सुबह एक तेज रफ्तार कार ने एक मोटरसाइकिल को टक्कर मार दी, जिससे एक परिवार के चार लोगों की मौत हो गई। पुलिस ने यह जानकारी दी।

पुलिस ने बताया कि मोटरसाइकिल पांच फुट उछलकर खाई में गिर गई, जिससे इलियास (29), उसकी पत्नी सितारा (27) और उनकी रिश्तेदार जोया (17) की मौके पर ही मौत हो गई तथा इलियास के आठ महीने के बेटे ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया।

सुल्तानपुर थाने के मंडल निरीक्षक सत्यनारायण मालव ने बताया कि यह घटना मंगलवार सुबह उस समय हुई जब परिवार एक रिश्तेदार के घर से मोटरसाइकिल पर लौट रहा था और तभी कोटा-इटावा राज्य राजमार्ग पर तेज रफ्तार कार ने उन्हें टक्कर मार दी।

उन्होंने बताया कि दुर्घटना में, कार में सवार कोई व्यक्ति हताहत नहीं हुआ।

मालव ने बताया कि कार चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है और उसका वाहन जब्त कर लिया गया है।

उन्होंने बताया कि पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिए हैं। मामले की जांच जारी है।

भाषा सिम्मी सुभाष

सुभाष

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments