scorecardresearch
Saturday, 5 October, 2024
होमदेशराजस्थान में चार आईपीएस अधिकारियों का तबादला

राजस्थान में चार आईपीएस अधिकारियों का तबादला

Text Size:

जयपुर, 30 मार्च (भाषा) राजस्थान सरकार ने चार भारतीय पुलिस सेवा (आईपीएस) अधिकारियों का बुधवार रात तबादला कर दिया। इनमें दौसा के पुलिस अधीक्षक अनिल कुमार और धौलपुर के पुलिस अधीक्षक शिवराज मीणा शामिल हैं।

गौरतलब है कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने दौसा और धौलपुर के पुलिस अधीक्षक को हटाने के निर्देश दिए थे। इसके कुछ ही घंटे बाद राज्य सरकार के कार्मिक विभाग ने तबादले के आदेश जारी किए।

अनिल कुमार को दौसा के लालसोट में एक महिला डॉक्टर द्वारा आत्महत्या मामले में जबकि शिवराज मीणा को धौलपुर जिले के बाड़ी में बिजली विभाग के दो अभियंताओं के साथ मारपीट के मामले के चलते हटाया गया है।

अनिल कुमार अब पुलिस अधीक्षक (नागरिक अधिकार) जबकि शिवराज मीणा को पुलिस अधीक्षक-सीआईडी (मानवाधिकार) पद पर लगाया गया है। वहीं, राजकुमार गुप्ता को दौसा व नारायण टोगस को धौलपुर का नया पुलिस अधीक्षक बनाया गया है।

भाषा पृथ्वी शफीक

शफीक

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments