scorecardresearch
सोमवार, 28 अप्रैल, 2025
होमदेशमुंबई के भायखला में बेकरी में आग लगने से चार घायल

मुंबई के भायखला में बेकरी में आग लगने से चार घायल

Text Size:

मुंबई, 28 अप्रैल (भाषा) मुंबई के भायखला पूर्व इलाके में सोमवार शाम एक बेकरी में आग लगने की घटना में चार लोग घायल हो गए। नगर निकाय के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।

अधिकारी ने बताया कि आग शाम पांच बजकर 27 मिनट पर सेठ मोतीशाह लेन स्थित ‘सुपर बेकरी’ में लगी थी।

उन्होंने बताया, ‘आग केवल बेकरी के परिसर तक सीमित रही। आग बुझाने के लिए चार दमकल गाड़ियों को तैनात किया गया और शाम छह बजकर 40 मिनट पर आग पर काबू पा लिया गया।घटना में चार पुरुष झुलस गए हैं और उन्हें पास के मसीना अस्पताल में भर्ती कराया गया है।’

उन्होंने कहा कि आग लगने के कारण का पता लगाया जा रहा है।

भाषा राखी रंजन

रंजन

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments