कृष्णागंज, 30 नवंबर (भाषा) पश्चिम बंगाल के नदिया जिले में अंतरराष्ट्रीय सीमा के पास से चार अवैध बांग्लादेशी प्रवासियों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने शनिवार को यह जानकारी दी।
एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि उन्हें शुक्रवार रात एक गुप्त सूचना के बाद गिरफ्तार किया गया। पुलिस को सूचना मिली थी कि कुछ अवैध प्रवासियों ने तुंगी के पास धरमपुर बीरपाड़ा में एक घर में शरण ले रखी है।
उन्होंने कहा कि वे अवैध रूप से भारत में घुसे थे और उनके पास वैध पासपोर्ट नहीं थे।
इनकी पहचान सुमी अख्तर, ईमोन बिस्वास, शंकर बिस्वास और रूप कुमार बिस्वास के रूप में की गई। पुलिस ने कहा कि वे पड़ोसी देश के बालाडांगा, धवाखाली और चाकुलिया इलाकों के रहने वाले हैं।
भाषा संतोष दिलीप
दिलीप
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.