scorecardresearch
Saturday, 26 October, 2024
होमदेशओडिशा में दाना चक्रवात के दौरान लोगों से दुर्व्यवहार पर चार सरकारी अधिकारी निलंबित

ओडिशा में दाना चक्रवात के दौरान लोगों से दुर्व्यवहार पर चार सरकारी अधिकारी निलंबित

Text Size:

भुवनेश्वर, 26 अक्टूबर (भाषा) ओडिशा सरकार ने चक्रवात से संबंधित कार्य के दौरान लापरवाही बरतने और लोगों के साथ दुर्व्यवहार करने के आरोप में शनिवार को चार अधिकारियों को निलंबित कर दिया।

राजस्व एवं आपदा प्रबंधन मंत्री सुरेश पुजारी ने कहा कि प्रथम दृष्टया साक्ष्य मिलने के बाद तीन पंचायत विस्तार अधिकारियों (पीईओ) और एक राजस्व निरीक्षक (आरआई) को निलंबित कर दिया गया है।

आरोपों के अनुसार, ये चार अधिकारी लोगों को चक्रवात आश्रय स्थलों तक पहुंचाने के लिए नियुक्त किए गए थे, जहां उन्होंने कुछ लोगों के साथ दुर्व्यवहार किया।

पुजारी ने कहा कि उनके विभाग को कुछ अन्य अधिकारियों के खिलाफ भी शिकायतें मिली हैं और कोई भी कार्रवाई शुरू करने से पहले शिकायतों की पुष्टि की जा रही है।

भाषा जोहेब नरेश

नरेश

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments