संभल (उप्र), 15 मई (भाषा) उत्तर प्रदेश के संभल जिले में पुलिस ने 58 फर्जी व्यक्तियों को 326 बीघा सरकारी जमीन अवैध रूप से आवंटित करने से जुड़े भूमि धोखाधड़ी मामले में चकबंदी विभाग के चार कर्मचारियों को गिरफ्तार किया है।
संभल के पुलिस अधीक्षक (एसपी) कृष्ण कुमार ने पत्रकारों को बताया कि यह धोखाधड़ी गुन्नौर थाना क्षेत्र में हुई।
अधिकारी ने कहा, ‘‘चकबंदी विभाग के अधिकारियों ने सुखैला गांव में जमीन की हेराफेरी की, जिसे आधिकारिक तौर पर निर्जन घोषित किया गया था। लेखपाल कुलदीप सिंह ने प्रारंभिक शिकायत दर्ज की, जिसके बाद 2018 में प्राथमिकी दर्ज की गयी थी।’’
एसपी ने कहा कि जांच में पता चला कि सभी 58 लाभार्थियों के नाम और पते फर्जी थे।
पुलिस अधीक्षक का कहना है कि चकबंदी विभाग के चार कर्मचारियों की पहले ही मौत हो चुकी थी, जबकि बृहस्पतिवार को काली चरण, राम अवतार, मोर ध्वज और राम निवास एवं चार अन्य को गिरफ्तार किया गया।
उन्होंने पुष्टि की कि एक अन्य कर्मचारी सुरेंद्र कुमार, अभी फरार है। इस भूमि धोखाधड़ी की जांच जारी है।
भाषा सं जफर राजकुमार
राजकुमार
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.