scorecardresearch
Monday, 23 December, 2024
होमदेशचार दिवसीय मरु महोत्सव की शोभायात्रा के साथ शुरूआत

चार दिवसीय मरु महोत्सव की शोभायात्रा के साथ शुरूआत

Text Size:

जैसलमेर, 13 फरवरी (भाषा) देश दुनिया में विख्यात मरु महोत्सव का आगाज पोकरण में रविवार को शोभायात्रा के साथ हुआ। शोभायात्रा में विभिन्न झांकियों के जरिये मरु संस्कृति की विलक्षणताओं और परंपराओं को प्रदर्शित किया गया था ।

शोभायात्रा में सजे-धजे ऊँटों पर सवार सीमा सुरक्षा बल के जांबाजों, महिला टुकड़ी, बालिकाओं एवं महिलाओं की मंगल कलश यात्रा और विभिन्न झांकियां आकर्षण का केन्द्र रहीं। रास्ते भर नाच-गान करते हुए कलाकारों के समूहों ने कालबेलिया, अश्व, कच्छी घोड़ी, गैर आदि लोक नृत्यों की धूम मचा दी।

आयोजकों ने बताया कि शोभायात्रा शहर के मुख्य मार्ग से होते हुए राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय पहुंचकर समारोह में परिवर्तित हो गई।

प्रदेश सरकार के अल्पसंख्यक मामलात, वक्फ मंत्री शाले मोहम्मद ने एक समारोह में झण्डी दिखाकर भव्य शोभायात्रा को रवाना किया ।

भाषा कुंज कुंज बिहारी रंजन

रंजन

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments