scorecardresearch
Saturday, 16 November, 2024
होमदेशगुजरात में राज्यसभा चुनाव से पहले कांग्रेस के चार विधायकों ने इस्तीफा दिया

गुजरात में राज्यसभा चुनाव से पहले कांग्रेस के चार विधायकों ने इस्तीफा दिया

कांग्रेस ने राज्यसभा चुनावों से पहले सत्तारूढ़ भाजपा द्वारा खरीद-फरोख्त की आशंका के चलते अपने 14 विधायकों को शनिवार को जयपुर भेज दिया था.

Text Size:

अहमदाबाद : गुजरात में राज्यसभा की चार सीटों पर 26 मार्च को होने वाले चुनाव से पहले राज्य में कांग्रेस के चार विधायकों ने विधानसभा अध्यक्ष राजेन्द्र त्रिवेदी को अपने इस्तीफे सौंप दिये. कांग्रेस के चार विधायकों ने शनिवार को अपने इस्तीफे दिये जिन्हें त्रिवेदी ने स्वीकार कर लिया है.

उन्होंने बताया कि वह सोमवार को विधानसभा में विधायकों के नामों की घोषणा करेंगे. उन्होंने कहा, ‘कांग्रेस के चार विधायकों ने शनिवार को मुझे अपने इस्तीफे सौंपे और मैं कल विधानसभा में उनके नामों की घोषणा करूंगा.’

इसके साथ 182 सदस्यीय गुजरात विधानसभा में कांग्रेस के विधायकों की संख्या 73 से कम होकर 69 हो गई है.

कांग्रेस ने राज्यसभा चुनावों से पहले सत्तारूढ़ भाजपा द्वारा खरीद-फरोख्त की आशंका के चलते अपने 14 विधायकों को शनिवार को जयपुर भेज दिया था.

भाजपा ने चुनाव के लिए अभय भारद्वाज, रमीला बारा और नरहरि अमीन को मैदान में उतारा है. वहीं, कांग्रेस ने वरिष्ठ नेताओं शक्ति सिंह गोहिल और भरत सिंह सोलंकी को उतारा है.

आपको बता दें, मध्य प्रदेश में भी कांग्रेस के विधायकों ने इस्तीफा दें दिया है. जिसकी वजह से कमलनाथ सरकार पर संकट के बदल मंडरा रहे हैं. शिवराज के अगुवाई में भाजपा के एक प्रतिनिधि मंडल ने राज्यपाल से मुलाकात कर सरकार को बर्ख़ास्त करने की मांग की थी. मध्य प्रदेश के राज्यपाल ने सोमवार को फ्लोर टेस्ट के लिए कहा है.

(समाचार एजेंसी भाषा के इनपुट के साथ)

share & View comments