scorecardresearch
गुरूवार, 8 मई, 2025
होमदेशकर्नाटक में कार के गड्ढे में गिरने से कॉलेज के चार छात्रों की मौत

कर्नाटक में कार के गड्ढे में गिरने से कॉलेज के चार छात्रों की मौत

Text Size:

चिक्कबल्लापुर (कर्नाटक), 10 दिसंबर (भाषा) चिक्कबल्लापुर के बाहरी इलाके में राजमार्ग पर अंडरपास के पास एक कार के कथित तौर पर पलट जाने और गड्ढे में गिर जाने से कॉलेज के चार छात्रों की मौत हो गई। पुलिस ने रविवार को यह जानकारी दी।

घटना शनिवार रात को हुई जब चारों छात्रों में से दो अपने साथियों को छोड़ने के लिए बेंगलुरु से चिक्कबल्लापुर जा रहे थे।

पुलिस अधिकारियों के मुताबिक कार एक छात्र चला रहा था। दुर्घटना तब हुई जब चालक ने वाहन से नियंत्रण खो दिया जिससे वाहन पलट गया और गड्ढे में गिर गया।

उन्होंने बताया कि से तीन छात्रों की मौके पर ही मौत हो गई। एक छात्र गंभीर रूप से घायल हो गया और उसे नजदीकी अस्पताल ले जाया गया जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। उन्होंने बताया कि दुर्घटना के संबंध में मामला दर्ज कर लिया गया है और जांच जारी है।

भाषा सुरभि आशीष

आशीष

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments