scorecardresearch
मंगलवार, 20 मई, 2025
होमदेशओडिशा के संबलपुर में मालगाड़ी के चार डिब्बे पटरी से उतरे

ओडिशा के संबलपुर में मालगाड़ी के चार डिब्बे पटरी से उतरे

Text Size:

भुवनेश्वर, 13 अक्टूबर (भाषा) ओडिशा के संबलपुर जिले में एक मालगाड़ी के कम से कम चार डिब्बे पटरी से उतर गये जिससे संबलपुर-झारसुगुड़ा मार्ग पर रेल सेवाएं प्रभावित हुईं। अधिकारियों ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि यह घटना बुधवार रात सरला यार्ड के पास उस समय हुई जब झारसुगुडा से संबलपुर सिटी स्टेशन की ओर जा रही सीमेंट से लदी मालगाड़ी के कुछ डिब्बे पटरी से नीचे उतर गये।

उन्होंने यह भी कहा कि उक्त हादसे में किसी व्यक्ति के हताहत होने की खबर नहीं है।

अधिकारियों ने बताया कि इस घटना के कारण चार ट्रेन को रद्द किया गया और चार अन्य ट्रेन के मार्ग परिवर्तित किए गए।

झारसुगुडा-संबलपुर पैसेंजर ट्रेन, राउरकेला-भुवनेश्वर एक्सप्रेस, संबलपुर-झारसुगुड़ा पैसेंजर और भुवनेश्वर-राउरकेला एक्सप्रेस को रद्द कर दिया गया।

पुरी-इंदौर एक्सप्रेस को संबलपुर के रास्ते रवाना किया गया, जबकि राउरकेला-गुनपुर एक्सप्रेस और धनबाद-भुवनेश्वर एक्सप्रेस को संबलपुर स्टेशन से चलाया गया।

संबलपुर के मंडल रेल प्रबंधक प्रदीप कुमार ने संवाददाताओं से कहा, ”ट्रेन के डिब्बों के पटरी से उतरने के वास्तविक कारण की पड़ताल की जा रही है। सेवाएं सामान्य रूप से बहाल कर दी गईं हैं। दुर्घटना के संबंध में आगे की जांच की जा रही है।”

भाषा फाल्गुनी अविनाश

अविनाश

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments