मोतिहारी, आठ मई (भाषा) बिहार के पूर्वी चंपारण जिले में भारत-नेपाल सीमा पर चार चीनी नागरिकों को बिना वैध वीजा के देश में प्रवेश करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। पुलिस के एक अधिकारी ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।
पुलिस अधीक्षक स्वर्ण प्रभात के अनुसार चीन के हुनान प्रांत के निवासी चारों विदेशी नागरिकों को बुधवार देर रात रक्सौल जांच चौकी पर पकड़ा गया।
पुलिस अधीक्षक ने कहा, ‘‘चीनी नागरिकों के साथ दो नेपाली पर्यटक गाइड भी थे। सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी) और स्थानीय पुलिस ने पूछताछ के बाद नेपाली नागरिकों को छोड़ दिया।’’
उन्होंने बताया कि चीनी नागरिकों पर विदेशी विषयक अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है।
भाषा खारी वैभव
वैभव
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.