उदयपुर, 24 अगस्त (भाषा) राजस्थान के उदयपुर जिले में रविवार को बारिश के पानी से भरी खदान में चार नाबालिग डूब गए, जिससे उनकी मौत हो गई। पुलिस ने यह जानकारी दी।
यह घटना डबोक थाना क्षेत्र के कुंवारी खदान में हुई।
पुलिस ने बताया कि पीड़ितों की पहचान लक्ष्मी गमेती (14), भावेश (14), राहुल (12) और शंकर (13) के रूप में हुई है।
पुलिस ने बताया कि वे पास के खेतों में बकरियां चराने गए थे और बाद में नहाने के लिए खदान में उतरे तभी वे गहरे पानी में चले गए और डूब गए।
घटनास्थल पर ग्रामीणों की भारी भीड़ जमा हो गई। पुलिस की टीम मौके पर पहुंचीं और स्थानीय लोगों की मदद से शवों को बाहर निकाला। ग्रामीणों और परिजनों ने खदान मालिक के खिलाफ कार्रवाई की मांग की और शवों को लेने से इनकार कर दिया। अधिकारी देर रात तक परिजनों को समझाने में लगे रहे।
डबोक थाने के सहायक पुलिस निरीक्षक मनोहर सिंह देवड़ा ने बताया कि बच्चे गहरे पानी में जाने के कारण डूब गए।
भाषा पृथ्वी शफीक
शफीक
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.