गाजियाबाद, 23 मई (भाषा) गाजियाबाद में चार लोगों में कोविड-19 संक्रमण की पुष्टि हुई है, जिसके बाद स्वास्थ्य विभाग ने जिले में निगरानी बढ़ा दी है। अधिकारियों ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।
संक्रमित लोगों में से तीन फिलहाल घर पर पृथकवास में है, जबकि एक मरीज को निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
जिला निगरानी अधिकारी डॉ. आरके गुप्ता द्वारा जारी रिपोर्ट के अनुसार सभी चार मामले जिले के हिंडन पार क्षेत्र से आए हैं।
मरीजों में एक 18 वर्षीय युवती भी शामिल है जिसे 18 मई से बुखार और खांसी की शिकायत के बाद अस्पताल में भर्ती कराया गया था। निजी अस्पताल में इलाज के दौरान कोविड-19 की पुष्टि हुई।
एक अन्य मामले में, हाल ही में बेंगलुरु से लौटे वसुंधरा कॉलोनी के निवासी बुजुर्ग दंपति कोविड-19 संक्रमित पाए गए हैं। वे बुखार और खांसी से पीड़ित थे और डॉक्टर की सलाह पर उन्होंने जांच कराई थी।
उन्होंने बताया कि दोनों फिलहाल घर पर ही इलाज करा रहे हैं।
चौथा मामला वैशाली कॉलोनी की 37 वर्षीय महिला का है, जिसमें भी बुखार और खांसी के लक्षण पाए गए थे। डॉक्टर ने बताया कि वह भी संक्रमित पाया गया है और घर पर ही पृथकवास में है।
नए मामलों के मद्देनजर स्वास्थ्य विभाग ने गाजियाबाद में निगरानी बढ़ा दी है।
डॉ. गुप्ता ने बताया कि पिछले एक सप्ताह में बुखार या इससे संबंधित लक्षण वाले लोगों की पहचान के लिए सर्वेक्षण किया जाएगा।
भाषा सं जफर खारी
खारी
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.