scorecardresearch
Wednesday, 12 March, 2025
होमदेशमध्य प्रदेश में नर्मदा नदी में चार लड़के डूबे

मध्य प्रदेश में नर्मदा नदी में चार लड़के डूबे

Text Size:

नर्मदापुरम, छह मार्च (भाषा) मध्य प्रदेश के नर्मदापुरम में रविवार को नर्मदा नदी में नहाने के दौरान चार लड़कों की डूबने से मौत हो गयी। नर्मदापुरम को पहले होशंगाबाद के नाम से जाना जाता था।

तहसीलदार शैलेंद्र बडोनिया ने बताया कि घटना हर्बल पार्क घाट पर हुई। पास के बुधनी कस्बे से एक उद्योग परिसर के 18-19 वर्ष के छह लड़के दोपहर करीब दो बजे नहाने के दौरान नदी के गहरे पानी में चले गए।

उन्होंने कहा कि इनमें से दो लड़कों को बचा लिया गया, जबकि चार की डूबने से मौत हो गयी। मृतकों की पहचान प्रवीण राजपूत (19), पावी सिंह (18), विनय बैरागी (18) और आर्यन ठाकुर (18) के तौर पर की गयी है। चारों के शव बरामद कर लिए गए हैं।

भाषा सं दिमो दिमो संतोष

संतोष

संतोष

संतोष

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments