शिमला, 13 अक्टूबर (भाषा) अंतरराज्यीय मादक पदार्थ गिरोह के सरगना शाही महात्मा के चार कथित सहयोगियों को विभिन्न स्थानों से गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने रविवार को यह जानकारी दी।
पुलिस ने बताया कि आरोपियों की पहचान आशीष (33), सिकंदर ठाकुर (24), कुलवंत (42) और नारेह कुमार (36) के रूप में हुई है। उन्होंने बताया कि सभी आरोपी शिमला जिले के रोहड़ू के निवासी हैं।
शिमला के पुलिस अधीक्षक संजीव कुमार गांधी ने कहा कि ये आरोपी महात्मा के मादक पदार्थ गिरोह में सक्रिय रूप से लिप्त थे।
पुलिस के मुताबिक महात्मा को इस साल सितंबर में गिरफ्तार किया गया था और उसके 40 से अधिक सहयोगी हैं। पुलिस के मुताबिक वह अपने साथियों के साथ मिलकर पिछले पांच-छह सालों से सेब के कारोबार की आड़ में मादक पदार्थ की आपूर्ति कर रहा था और इसके तार दिल्ली में नाइजीरियाई मादक पदार्थ गिरोह और हरियाणा के दूसरे गिरोहों के साथ जुड़े हुए हैं।
पुलिस ने बताया कि पिछले 15 महीनों में आरोपियों के बैंक खातों में ढ़ाई से तीन करोड़ रुपये का लेनदेन पाया गया।
भाषा शुभम अमित
अमित
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.