बेलगावी (कर्नाटक), 22 फरवरी (भाषा) यहां राज्य परिवहन निगम की बस के एक संवाहक पर यात्री को मराठी में जवाब नहीं देने के कारण कथित रूप से हमला करने के आरोप में चार लोगों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने शनिवार को यह जानकारी दी।
उन्होंने बताया कि यह घटना शुक्रवार को महाराष्ट्र की सीमा से लगे जिला मुख्यालय बेलगावी के बाहरी इलाके में हुई।
पुलिस ने बताया कि कंडक्टर पर पॉक्सो अधिनियम के तहत भी मामला दर्ज किया गया है।
आंखों में आंसू लिए 51 वर्षीय बस संवाहक महादेवप्पा मल्लप्पा हुक्केरी ने संवाददाताओं को बताया कि सुलेभवी गांव में अपने पुरुष साथी के साथ बस में चढ़ी एक महिला मराठी में बात कर रही थी।
हुक्केरी ने बताया कि उन्होंने लड़की से कहा कि वह मराठी नहीं जानते और कन्नड़ में बात करने को कहा।
संवाहक ने कहा, “जब मैंने कहा कि मैं मराठी नहीं जानता तो उस महिला ने मुझे गाली देते हुए कहा कि मुझे मराठी सीखनी चाहिए। अचानक बड़ी संख्या में लोग इकट्ठा हो गए और मुझ पर हमला कर दिया।”
पुलिस ने बताया कि घायल बस संवाहक को बेलगावी आयुर्विज्ञान संस्थान में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने बताया कि उसे मामूली चोटें आई हैं और वह खतरे से बाहर है।
पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, “संवाहक पर हमले के सिलसिले में एक मामला दर्ज कर चार लोगों को गिरफ्तार किया है और 14 वर्षीय लड़की द्वारा दर्ज करायी गयी जवाबी शिकायत के आधार पर संवाहक के खिलाफ यौन अपराधों से बच्चों का संरक्षण (पॉक्सो) अधिनियम के तहत अपमानजनक टिप्पणी करने का मामला दर्ज किया गया है।”
उन्होंने कहा, “पॉक्सो अधिनियम के मामले में अभी तक कोई गिरफ्तारी नहीं हुई है। हमें जांच करनी होगी और आरोपों पर गौर करना होगा तथा उसके अनुसार आगे की कार्रवाई की जाएगी।”
बेलगावी पुलिस आयुक्त इदा मार्टिन मारबानियांग ने यहां संवाददाताओं से कहा कि संवाहक पर हमले के सिलसिले में चार आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। फरार अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए तीन निरीक्षकों के नेतृत्व में तीन टीमें गठित की गई हैं।
उन्होंने कहा, “घटना में शामिल सभी लोगों को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।”
उन्होंने बताया कि विरोधी पक्ष की ओर से भी एक जवाबी मामला आया है, जिसमें संवाहक पर लड़की के साथ दुर्व्यवहार करने का आरोप लगाया गया है। इस संबंध में कल रात मामला दर्ज कर लिया गया है।
उन्होंने कहा, “हम जांच कर रहे हैं और देखेंगे कि सच्चाई क्या है। उसके अनुसार हम कानून सम्मत कार्रवाई करेंगे….जांच के दौरान हम बस में मौजूद अन्य यात्रियों से बयान लेंगे। हम बेहद तटस्थ रहेंगे।”
आयुक्त ने एक सवाल के जवाब में कहा कि सीमा विवाद के कारण इस क्षेत्र में लंबे समय से तनाव बना हुआ है और इस घटना से समस्या उत्पन्न हो सकती है। उन्होंने यह भी कहा कि उन्होंने कानून व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए पड़ोसी जिलों के पुलिस अधीक्षकों से बात की है।
घटना के बाद कन्नड़ समर्थक कार्यकर्ताओं ने शनिवार को बेलगावी-बागलकोट मार्ग को जाम कर विरोध प्रदर्शन किया और पुतले जलाए। हालांकि, पुलिस ने उन्हें वैन में भरकर वहां से हटा दिया।
भाषा प्रशांत माधव
माधव
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.