scorecardresearch
रविवार, 4 मई, 2025
होमदेशमंगलुरु में पंपवेल के पास राज्य परिवहन निगम की बसों पर पथराव मामले में चार आरोपी गिरफ्तार

मंगलुरु में पंपवेल के पास राज्य परिवहन निगम की बसों पर पथराव मामले में चार आरोपी गिरफ्तार

Text Size:

मंगलुरु, तीन मई (भाषा) कर्नाटक के मंगलुरु में पुलिस ने विश्व हिंदू परिषद (विहिप) के कार्यकर्ता सुहास शेट्टी की हत्या के बाद उपजे सांप्रदायिक तनाव के बीच राज्य परिवहन निगम की बसों पर पथराव के मामले में चार आरोपियों को शनिवार को गिरफ्तार कर लिया।

एक विज्ञप्ति में पुलिस ने बताया कि मंगलुरु पूर्व पुलिस थाना क्षेत्र के अंतर्गत पंपवेल के पास शुक्रवार सुबह बसों पर हुए पथराव की घटना के संबंध में पुलिस ने चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।

पुलिस के अनुसार शुक्रवार को सुबह 6:50 बजे से 7:00 बजे के बीच, पंपवेल के पास पांच सरकारी बसों पर पत्थर फेंके गए। पत्थर बसों के सामने के विंडशील्ड पर फेंके गए जिससे उन्हें नुकसान पहुंचा।

बस चालक सतीश नाइक द्वारा दर्ज कराई गई शिकायत के आधार पर, अपराध संख्या 72/2025 के तहत भारतीय न्याय संहिता की धारा 324(4), 3(5) और कर्नाटक संपत्ति विरूपण निवारण अधिनियम की संबंधित धारा के तहत मामला दर्ज किया गया था।

इस मामले में चार आरोपियों को आज गिरफ्तार कर लिया गया। इस घटना में बसों के सामने के शीशों को नुकसान पहुंचा था।

पुलिस ने घटना में इस्तेमाल किए गए दो स्कूटर भी जब्त किए हैं। पुलिस इस घटना की विस्तृत जांच कर रही है।

भाषा

इन्दु, रवि कांत रवि कांत

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments