scorecardresearch
Saturday, 5 April, 2025
होमदेश'सेक्सटॉर्शन' में लिप्त साइबर अपराधियों को बैंक खाते उपलब्ध कराने के चार आरोपी गिरफ्तार

‘सेक्सटॉर्शन’ में लिप्त साइबर अपराधियों को बैंक खाते उपलब्ध कराने के चार आरोपी गिरफ्तार

Text Size:

गुरुग्राम, पांच अप्रैल (भाषा) ‘सेक्सटॉर्शन’ में लिप्त साइबर अपराधियों को बैंक खाते उपलब्ध कराने वाले चार आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने शनिवार को यह जानकारी दी।

पुलिस ने एक शिकायत पर कार्रवाई की जिसमें पीड़ित ने कहा था कि साइबर जालसाजों ने फर्जी अश्लील वीडियो के जरिए ब्लैकमेल कर उससे कथित तौर पर 1.2 लाख रुपये की ठगी की।

गुरुग्राम साइबर पुलिस ने शुक्रवार को राजस्थान के सीकर से चार लोगों को गिरफ्तार किया, जिन पर कथित तौर पर साइबर अपराधियों को बैंक खाते उपलब्ध कराने का आरोप है।

उन्होंने बताया कि समीर, रूप किशोर, श्रवण और मनोज सभी सीकर के रहने वाले हैं। साइबर अपराधी अभी पकड़े नहीं गए हैं।

एसीपी (साइबर) प्रियांशु दीवान ने बताया कि धोखाधड़ी के लिए समीर और श्रवण के बैंक खातों का इस्तेमाल किया गया और रूप किशोर और मनोज ने साइबर जालसाजों को इन खातों की व्यवस्था करने में मदद की।

उन्होंने बताया कि इसके लिए श्रवण, समीर और रूप किशोर को 3,000 रुपये तथा मनोज को 6,000 रुपये मिले थे।

एसीपी ने कहा, ‘हम आरोपियों से पूछताछ कर रहे हैं और मुख्य साइबर अपराधियों को पकड़ने के लिए छापेमारी कर रहे हैं।’

भाषा

शुभम पवनेश

पवनेश

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments