जयपुर, 17 फरवरी (भाषा) राजस्थान के अलवर जिले में पशु क्रूरता की एक घटना सामने आयी है जिसमें चार लोगों ने एक बछड़ी के साथ कथित तौर पर कुकर्म किया। पुलिस ने इस सिलसिले में चारों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है । पुलिस ने इसकी जानकारी दी ।
भिवाड़ी (अलवर) के पुलिस अधीक्षक शांतनु कुमार सिंह ने बताया कि एक डेयरी किसान फतेह मोहम्मद ने 14 फरवरी को प्राथमिकी दर्ज कर आरोप लगाया कि कुछ बदमाशों ने 10 फरवरी को उनकी बछड़ी के साथ कथित रूप से कुकर्म किया।
उन्होंने बताया कि फतेह मोहम्मद ने पुलिस को अपनी शिकायत में कहा कि उनके पास करीब 20 गायें है जिन्हें वह या उनका बेटा पहाड़ी इलाके में चराने के लिये लेकर जाते है। मोहम्मद ने बताया कि 10 फरवरी को उन्हें चराने के लिये ले गया था और दोपहर के भोजन के लिये घर आ गया, जब वह वापस गायों को संभालने के लिये गया तो उसने गांव के चार लोगों को बछड़ी के साथ कुकर्म करते देखा।
शिकायतकर्ता ने कहा कि उसे बाद में पता चला कि उन्होंने इसका एक वीडियो भी बनाया था जिसे उन्होंने सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया, जिसके बाद उसने मामला दर्ज करवाया।
पुलिस अधीक्षक ने बताया कि इस मामले में चार आरोपियों तालिम (19), चुन्ना (20), जुबेर (21), और वारिश (25) को भारतीय दंड संहिता की धारा 377, 34 और राजस्थान गौवंश संरक्षण अधिनियम की धारा के तहत गिरफ्तार किया गया है।
उन्होंने बताया कि ‘‘चुन्ना और जुबेर को 14 फरवरी को गिरफ्तार किया गया था जबकि तालिम को लखनऊ से 15 फरवरी को और वारिश को 16 फरवरी को उस समय गिरफ्तार किया जब वह मेवात में अपने रिश्तेदार के यहां शरण लेने जा रहा था।’’
भाषा कुंज
कुंज बिहारी रंजन
रंजन
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.