scorecardresearch
Monday, 23 December, 2024
होमदेशसुलभ इंटरनेशनल के संस्थापक बिंदेश्वर पाठक नहीं रहे, PM Modi ने जताया गहरा शोक

सुलभ इंटरनेशनल के संस्थापक बिंदेश्वर पाठक नहीं रहे, PM Modi ने जताया गहरा शोक

पाठक ने सुलभ इंटरनेशनल के तहत, अखिल भारतीय स्तर पर एक कम लागत वाली टॉयलेट तकनीक का विकास किया और उसे जमीन पर उतारा, जो कि सुलभ शौचालय सुविधा के तौर पर चर्चित है. 

Text Size:

नई दिल्ली : सुलभ इंटरनेशनल के संस्थापक और सामाजिक कार्यकर्ता बिंदेश्वर पाठक का मंगलवार को अखिल भारतीय आर्युविज्ञान संस्थान (एम्स) में निधन हो गया. उनके निधन पर प्रधानमंत्री मोदी ने गहरा शोक जताया है.

पाठक के निधन पर शोक जताते हुए पीएम मोदी ने माइक्रो ब्लागिंग साइट एक्स (पहले ट्विटर) पर एक ट्वीट में कहा उनका काम हमेशा कई सारे लोगों को प्रेरित करता रहेगा.

पीएम मोदी ने ट्वीट किया, “डॉ. बिंदेश्वर पाठक जी का जाना हमारे राष्ट्र के लिए एक गहरी क्षति है. वह विजनरी थे, जिन्होंने सामाजिक प्रगति और वंचितों को सशक्त बनाने के लिए बड़े पैमाने पर काम किया. बिंदेश्वर जी ने स्वच्छ भारत निर्माण को अपना मिशन बना लिया. उन्होंने स्वच्छ भारत मिशन को बड़े पैमाने पर सपोर्ट दिया. उनके साथ हमारी कई बातचीत में स्वच्छता को लेकर उनका जुनून हमेशा नजर आया. उनका काम कई सारे लोगों को प्रेरित करता रहेगा. इस मुश्किल समय में, उनके परिवार और उनके चाहनों वालों को मैं अपनी गहरी शोक-संवेदना व्यक्त करता हूं. ओम शांति.”

उनके काम को सामाजिक सुधार में अग्रणी माना गया, खासतौर से स्वच्छता के क्षेत्र में. उन्हें, इस संगठन के साथ देश और विदेश में कई पुरस्कार मिले.

सुलभ इंटरनेशनल के तहत, उन्होंने अखिल भारतीय स्तर पर एक कम लागत वाली और उपयुक्त टॉयलेट तकनीक का विकास किया और उसे जमीन पर उतारा, जो कि सुलभ शौचालय सुविधा के तौर पर चर्चित है.

पिछले 50 सालों में, उन्होंने हाथ से मैला ढोने वालों के मानवाधिकार के लिए अथक प्रयास किया. हाथ से मैला ढोने वालों के पुनर्वास और उन्हें कौशल विकास के माध्यम से वैकल्पिक रोजगार प्रदान करने के उद्देश्य से किए गए उनके कार्यों को व्यापक तारीफ मिली.

पाठक ने स्कूलों में शौचालय पर जोर दिया.

पाठक के नेतृत्व में, सुलभ इंटरनेशनल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के स्वच्छ भारत के सपने को साकार ने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है.

इसके प्रयासों को तवज्जो देते हुए स्वच्छ भारत अभियान को लागू करने के लिए सुलभ को गांधी शांति पुरस्कार से सम्मानित किया गया.

सुलभ इंटरनेशनल एक समाज सेवा का संगठन है जो कि मानवाधिकार, पर्यावरण स्वच्छता, कूड़ा प्रबंधन और शिक्षा के जरिए सामाजिक सुधार को बढ़ावा देता है.


यह भी पढ़ें : ‘मोदी अगली बार तिरंगा अपने घर पर फहराएंगे’, PM के सत्ता में दोबारा लौटने की बात पर बोले खरगे


 

share & View comments