scorecardresearch
Monday, 16 September, 2024
होमदेशजीवाश्म सिर्फ पत्थर नहीं इतिहास के पन्ने हैं, इनका सम्मान करें: मुख्यमंत्री

जीवाश्म सिर्फ पत्थर नहीं इतिहास के पन्ने हैं, इनका सम्मान करें: मुख्यमंत्री

Text Size:

रांची, तीन फरवरी (भाषा) झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने बृहस्पतिवार को कहा कि जीवाश्म (फॉसिल) सिर्फ पत्थर नहीं, बल्कि इतिहास के पन्ने हैं और इनका सम्मान किया जाना चाहिए।

सोरेन ने कहा कि यह अच्छी बात है कि साहेबगंज में जीवाश (फॉसिल) पार्क का निर्माण हो रहा है लेकिन इसे लेकर गंभीरता नहीं दिखाई गई और इसकी जानकारी लोगों से साझा नहीं की गयी है जो उचित नहीं है।

मुख्यमंत्री सोरेन ने यहां ‘झारखंड राज्य वन्यजीव बोर्ड की 14वीं बैठक की अध्यक्षता करते हुए अधिकारियों को इस दिशा में सचेष्ट किया।

उन्होंने कहा, “ जीवाशम का राज्य में समुचित सम्मान नहीं हो रहा है। उन पर आवश्यक शोध भी नहीं हो पा रहे हैं। इस ओर ध्यान देने की आवश्यकता है।”

मुख्यमंत्री ने निर्देश दिया, ‘कोर खनन क्षेत्र में भी जीवशम के होने की जांच हो। वन्य प्राणी आश्रयणियों के अंदर स्थित स्कूलों में पढ़ने वाले बच्चों को वन्यप्राणियों के संरक्षण के प्रति जागरूक करना सुनिश्चित करें।”

मुख्यमंत्री ने कोडरमा वन्य प्राणी आश्रयणी से होकर गुजरने वाले राष्ट्रीय राजमार्ग के चौड़ीकरण के लिए एक समिति गठन करने का निर्देश दिया।

भाषा इन्दु नोमान

नोमान

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments