scorecardresearch
Wednesday, 8 January, 2025
होमदेशफॉर्मूला-ई रेस मामला: वरिष्ठ आईएएस अधिकारी एसीबी के समक्ष पेश हुए

फॉर्मूला-ई रेस मामला: वरिष्ठ आईएएस अधिकारी एसीबी के समक्ष पेश हुए

Text Size:

हैदराबाद, आठ जनवरी (भाषा) फार्मूला-ई रेस मामले में दर्ज प्राथमिकी के आरोपियों में से एक वरिष्ठ भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस) अधिकारी अरविंद कुमार बुधवार को यहां भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) के समक्ष पेश हुए।

एसीबी ने इससे पहले फार्मूला-ई रेस के आयोजन में कथित अनियमितताओं के संबंध में अरविंद कुमार को पूछताछ के लिए बुलाया था, जिसके बाद वह एजेंसी के मुख्यालय पहुंचे।

एसीबी ने दिसंबर 2024 में भारत राष्ट्र समिति (बीआरएस) के कार्यकारी अध्यक्ष और विधायक के. टी. रामा राव के खिलाफ 2023 में फॉर्मूला-ई रेस आयोजित करने के लिए कथित भुगतान के संबंध में मामला दर्ज किया था। आरोप है कि इनमें अधिकांश भुगतान बिना मंजूरी के विदेशी मुद्रा में किए गए थे। रामा राव पिछली बीआरएस सरकार में नगर प्रशासन मंत्री थे।

विशेष मुख्य सचिव अरविंद कुमार 2023 में नगर पालिका प्रशासन और शहरी विकास (एमएयूडी) विभाग के प्रभारी थे। उन्हें प्राथमिकी में आरोपी नंबर दो (ए-2) के रूप में नामित किया गया है, जिसमें रामा राव मुख्य आरोपी हैं। एक अन्य सेवानिवृत्त नौकरशाह बी. एल. एन. रेड्डी को आरोपी नंबर तीन बनाया गया है।

एसीबी ने भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम और भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) की आपराधिक हेराफेरी, आपराधिक कदाचार, आपराधिक विश्वासघात और आपराधिक षड्यंत्र से संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया था। आरोप है कि इस हेराफेरी के कारण सरकारी खजाने को लगभग 55 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ।

फॉर्मूला-ई रेस फरवरी 2024 में भी आयोजित होनी थी, लेकिन दिसंबर 2023 में कांग्रेस के नेतृत्व वाली सरकार के सत्ता में आने के बाद इसे रद्द कर दिया गया।

भाषा सुरभि मनीषा

मनीषा

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments