scorecardresearch
Wednesday, 16 July, 2025
होमदेशपश्चिम बंगाल के पूर्व मंत्री विश्वनाथ चौधरी का 82 साल की उम्र में निधन

पश्चिम बंगाल के पूर्व मंत्री विश्वनाथ चौधरी का 82 साल की उम्र में निधन

Text Size:

कोलकाता, 27 जून (भाषा) पश्चिम बंगाल के पूर्व मंत्री विश्वनाथ चौधरी का शनिवार सुबह कोलकाता के एक सरकारी अस्पताल में निधन हो गया। वह 82 वर्ष के थे और लंबे समय से कैंसर से जूझ रहे थे। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

एक अधिकारी ने बताया, ”चौधरी को पिछले हफ्ते एसएसकेएम अस्पताल में भर्ती कराया गया था और आज सुबह छह बजकर 42 मिनट पर उन्होंने अंतिम सांस ली।”

रिवोल्यूशनरी सोशलिस्ट पार्टी (आरएसपी) के नेता चौधरी दक्षिण दिनाजपुर जिले के बालुरघाट सीट से सात बार विधायक रहे थे। उन्होंने 1987 से 2011 तक पश्चिम बंगाल सरकार में जेल और समाज कल्याण मंत्री के रूप में सेवाएं दी थीं।

आरएसपी महासचिव मनोज भट्टाचार्य ने कहा कि चौधरी का अंतिम संस्कार बालुरघाट में किया जाएगा।

भाषा प्रीति पारुल

पारुल

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments