नयी दिल्ली, 10 जनवरी (भाषा) उत्तर प्रदेश के पूर्व पुलिस महानिदेशक ओ पी सिंह को पुलिस विषयों पर स्वतंत्र थिंक टैंक ‘इंडियन पुलिस फाउंडेशन’ (आईपीएफ) का नया अध्यक्ष नियुक्त किया गया है।
निवर्तमान अध्यक्ष एन रामचंद्रन द्वारा संगठन के अन्य सदस्यों के साथ साझा किए गए संदेश में कहा गया कि सिंह के कौशल और ‘‘टीम निर्माण’’ क्षमताओं के अलावा ‘‘उल्लेखनीय योगदान और दूरदर्शी नेतृत्व उन्हें फाउंडेशन के विजन एवं मिशन को आगे बढ़ाने के लिए आदर्श विकल्प बनाता है।’’
संदेश के अनुसार, शुक्रवार को यहां आयोजित कार्यकारी परिषद की बैठक के दौरान सिंह को ‘‘सर्वसम्मति से’’ आईपीएफ का अध्यक्ष और सीईओ चुना गया।
वर्ष 1983 बैच के भारतीय पुलिस सेवा (आईपीएस) के अधिकारी सिंह जनवरी 2020 में सेवानिवृत्त हुए थे। उत्तर प्रदेश पुलिस का नेतृत्व करने के अलावा, उन्होंने दो केंद्रीय बलों -केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल और राष्ट्रीय आपदा मोचन बल के महानिदेशक के रूप में भी कार्य किया।
सिंह बिहार के गया जिले के निवासी हैं और उन्होंने पिछले साल अपना संस्मरण ‘क्राइम, ग्राइम एंड गम्पशन: केस फाइल्स ऑफ एन आईपीएस ऑफिसर’ जारी किया था, जिसमें पुलिस में उनके 37 साल के करियर का विवरण है।
दिल्ली आधारित आईपीएफ खुद को एक बहु-विषयक थिंक टैंक बताता है जो अनुसंधान, क्षमता निर्माण और नीति समर्थन के माध्यम से पुलिस सुधार एवं पुलिस व्यवस्था में सुधार के लिए काम करने के लिए समर्पित है।
भाषा नेत्रपाल पवनेश
पवनेश
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.