नयी दिल्ली, पांच सितंबर (भाषा) पूर्व केंद्रीय मंत्री अश्विनी कुमार ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से बाढ़ प्रभावित पंजाब के लिए बिना किसी देरी के विशेष वित्तीय पैकेज देने का शुक्रवार को आग्रह किया और कहा कि उन्हें उम्मीद है कि कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान के राज्य दौरे से किसानों को तत्काल राहत मिलेगी।
कुमार ने कहा कि जबरदस्त बाढ़ से हुई तबाही का जायजा लेने के लिए चौहान की पंजाब यात्रा से किसानों और संकटग्रस्त लोगों को तत्काल राहत मिलनी चाहिए।
उन्होंने एक बयान में कहा, ‘‘यह राजनीतिक फायदे के लिए जनसंपर्क का काम नहीं रहना चाहिए। यह समय राजनीतिक दलों के लिए राजनीतिक फायदे के वास्ते दलगत राजनीति छोड़ने और संकट में फंसे लोगों के साथ खड़े होने का है।’’
पूर्व कानून मंत्री ने कहा कि त्रासदी की गंभीरता और राज्य सरकार के सीमित संसाधनों को देखते हुए, केंद्र को राज्य की सहायता के लिए उदारतापूर्वक अपना खजाना खोलना चाहिए।
कुमार ने कहा, ‘‘केंद्र सरकार को राज्य के बुनियादी ढांचे के पुनर्निर्माण में सहायता करनी चाहिए, जिसमें आपदा प्रबंधन क्षमताएं भी शामिल हैं, और कृषक समुदाय को ऋण राहत प्रदान करनी चाहिए।’’
उन्होंने कहा, ‘‘मैं प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से अपील करता हूं कि वे बिना किसी प्रक्रियागत देरी के पंजाब को विशेष वित्तीय पैकेज प्रदान करें। केंद्र सरकार से अनुरोध है कि वह राष्ट्रीय सुरक्षा हितों को ध्यान में रखते हुए राज्य के बाढ़ प्रभावित सीमावर्ती जिलों के लिए अतिरिक्त विशेष सहायता पैकेज प्रदान करे।’’
पंजाब में विनाशकारी बाढ़ में मरने वालों की संख्या बृहस्पतिवार को बढ़कर 43 हो गई, जबकि 1.71 लाख हेक्टेयर भूमि पर फसलें नष्ट हो गईं और 3.5 लाख से अधिक लोगों के प्रभावित होने का अनुमान है।
भाषा
देवेंद्र दिलीप
दिलीप
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.