scorecardresearch
Sunday, 29 September, 2024
होमदेशपूर्व केन्द्रीय मंत्री एवं कांग्रेस के वरिष्ठ नेता माधवसिंह सोलंकी का निधन, पीएम मोदी ने उन्हें ऐसे किया याद

पूर्व केन्द्रीय मंत्री एवं कांग्रेस के वरिष्ठ नेता माधवसिंह सोलंकी का निधन, पीएम मोदी ने उन्हें ऐसे किया याद

पीएम मोदी ने सोलंकी को याद करते हुए उन्होंने दो ट्वीट किए और लिखा, 'राजनीति से इतर, माधवसिंह सोलंकी जी को पढ़ने में मज़ा आता था और वे अपनी संस्कृति को लेकर पैशनेट थे.

Text Size:

नई दिल्ली: पूर्व विदेश मंत्री एवं कांग्रेस के वरिष्ठ नेता माधवसिंह सोलंकी का शनिवार सुबह गांधीनगर में निधन हो गया. उनकी उम्र 93 वर्ष थी. कांग्रेस के नेताओं ने यह जानकारी दी.

सोलंकी गुजरात के पूर्व मुख्यमंत्री भी थे.

कांग्रेस की गुजरात इकाई के अध्यक्ष अमित चावड़ा ने ट्वीट किया,‘ माधवसिंह सोलंकी के निधन से शोकाकुल हूं. भगवान उनकी आत्मा को शांति दें. उन्होंने अपने कामों से लोगों के दिलों में जगह बनाई.’

चावड़ा सोलंकी के रिश्तेदार भी हैं.

सोलंकी ने जून 1991 से मार्च 1992 के बीच विदेश मंत्री का प्रभार संभाला था.

माधव सिंह सोलंकी के निधन पर शोक व्यक्त करते हुए पीएम मोदी ने ट्वीट किया, ‘ श्री माधवसिंह सोलंकी जी एक बेहतरीन नेता थे, उन्होंने दशकों तक गुजरात की राजनीति में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई. समाज के प्रति उनकी समृद्ध सेवा के लिए उन्हें याद किया जाएगा. उनके निधन से दुखी हूं. उनके पुत्र भरत सोलंकी जी से बात की और संवेदना व्यक्त की. ऊं शांति.

पीएम ने सोलंकी को याद करते हुए दो ट्वीट किए. उन्होंने आगे लिखा, ‘राजनीति से इतर, माधवसिंह सोलंकी जी को पढ़ने में मज़ा आता था और वे अपनी संस्कृति को लेकर पैशनेट थे. जब भी मैं उनसे मिलता या उनसे बात करता, हम किताबों के बारे में चर्चा करते और वे मुझे हाल ही में पढ़ी जाने वाली एक नई किताब के बारे में बताते. मैं हमेशा हमारे बीच हुई बातचीत को संजो कर रखूंगा.

माधव सिंह को याद करते हुए उनके निधन पर राहुल गांधी ने भी दुख व्यक्त किया है. राहुल ने ट्वीट कर इस दुख की घड़ी में उनके परिवार और दोस्तों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त की है वहीं उन्होंने लिखा, ‘माधवसिंह सोलंकी के निधन से दुख पहुंचा है. उन्हें कांग्रेस की विचारधारा को मजबूत करने और सामाजिक न्याय को बढ़ावा देने में उनके योगदान के लिए याद किया जाएगा. उनके परिवार और दोस्तों के प्रति हार्दिक संवेदना.

share & View comments