scorecardresearch
गुरूवार, 3 जुलाई, 2025
होमदेशपूर्व टीवी प्रस्तोता इसुदान गढ़वी गुजरात में मुख्यमंत्री पद के लिये आप की पसंद

पूर्व टीवी प्रस्तोता इसुदान गढ़वी गुजरात में मुख्यमंत्री पद के लिये आप की पसंद

Text Size:

अहमदाबाद, चार नवंबर (भाषा) आम आदमी पार्टी (आप) ने शुक्रवार को पूर्व टीवी प्रस्तोता और पत्रकार इसुदान गढ़वी को गुजरात में अगले महीने होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए मुख्यमंत्री पद का उम्मीदवार बनाया है।

आप के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने यहां एक संवाददाता सम्मेलन में कहा कि 40 वर्षीय गढ़वी को पार्टी द्वारा कराए गए एक सर्वेक्षण में 73 प्रतिशत वोट मिले हैं। केजरीवाल ने जब यह घोषणा की तो गढ़वी और पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान वहां मौजूद थे।

गढ़वी के सामने पार्टी की प्रदेश इकाई के प्रमुख गोपाल इटालिया थे, जिन्होंने पाटीदार समुदाय के आंदोलन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी।

गढ़वी देवभूमि द्वारका जिले के पिपलिया गांव के एक किसान परिवार से आते हैं और अन्य पिछड़ी जातियों से ताल्लुक रखते हैं, जो राज्य की आबादी का 48 प्रतिशत हिस्सा हैं।

केजरीवाल ने कहा कि पार्टी ने लोगों से फोन नंबर पर फोन करने और रिकॉर्ड किए गए संदेश को सुनने के लिए कहा, जिसमें उन्हें अपना मुख्यमंत्री पद का उम्मीदवार चुनने के लिए कहा गया था।

केजरीवाल ने कहा कि करीब 16 लाख लोगों ने इस प्रक्रिया में हिस्सा लिया और उनमें से 73 प्रतिशत ने गढ़वी को चुना।

पिछले सप्ताह, केजरीवाल ने लोगों से एसएमएस, व्हाट्सएप, वॉयस मेल और ई-मेल के माध्यम से पार्टी से संपर्क करने का आग्रह किया था ताकि वे इस बारे में अपने विचार दे सकें कि राज्य में पार्टी से मुख्यमंत्री उम्मीदवार कौन होना चाहिए।

गुजरात में वर्तमान में भाजपा की सरकार है।

उन्होंने कहा था कि लोग तीन नवंबर की शाम तक अपनी बात रख सकते हैं और उनकी राय के आधार पर अगले दिन पार्टी के मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार के नाम की घोषणा की जाएगी।

केजरीवाल ने कहा, “यह लोग थे, केजरीवाल नहीं, जिन्होंने मान को पंजाब का मुख्यमंत्री चुना। पंजाब चुनाव के दौरान हमने लोगों से पूछा था कि अगला मुख्यमंत्री कौन होना चाहिए। भारी बहुमत से लोगों ने भगवंत मान का नाम लिया। और जनता की मर्जी के मुताबिक हमने उन्हें मुख्यमंत्री बनाया।”

उन्होंने दावा किया कि गुजरात चुनाव में आप की हार की भविष्यवाणी करने वाले सर्वेक्षण सही नहीं हैं क्योंकि इस तरह के सर्वेक्षणों के माध्यम से कोई भी नई पार्टी के प्रदर्शन की भविष्यवाणी नहीं कर सकता है।

दिल्ली के मुख्यमंत्री ने कहा, “आप ने दिल्ली में पहली बार 28 सीटें हासिल कीं, जब इसी तरह के सर्वेक्षणों ने दावा किया था कि हमें शून्य सीटें मिलेंगी। गुजरात में भी ये सभी सर्वेक्षण विफल हो जाएंगे।”

केजरीवाल ने कहा कि पार्टी द्वारा किया गया चुनाव केवल आप के मुख्यमंत्री चेहरे का चयन करने के लिए एक कवायद नहीं थी, बल्कि यह “गुजरात के अगले मुख्यमंत्री का चयन करने के लिए एक अभ्यास था क्योंकि आप चुनाव जीतने की राह पर है।”

गढ़वी ने संवाददाताओं से कहा कि उन्होंने अपनी नौकरी छोड़ने और राजनीति में उतरने का फैसला किया क्योंकि वह केजरीवाल से प्रेरित थे, जिन्होंने राजनीति में प्रवेश करने के लिए अपनी सरकारी नौकरी भी छोड़ दी थी।

उन्होंने कहा, “अच्छे लोग एक शौक के रूप में नहीं, मजबूरी से राजनीति में शामिल होते हैं। हमें इसे साफ करने के लिए व्यवस्था में प्रवेश करना होगा। मैं राजनीति में प्रवेश कर रहा हूं क्योंकि मैंने गुजरात के लोगों की पीड़ा देखी है। यहां तक कि एक पत्रकार के रूप में अपने करियर के दौरान, मैंने हमेशा किसानों, बेरोजगार युवाओं, महिलाओं, मजदूरों और दुकानदारों के मुद्दों को उठाया है।”

कार्यक्रम में मौजूद गढ़वी के परिवार के सदस्य अपनी भावनाओं को व्यक्त करते हुए रो पड़े। उनकी मां मणिबेन ने कहा, “लोगों की मदद करना इसुदान के स्वभाव में है। मुझे विश्वास है कि गुजरात के लोग उनका समर्थन करेंगे।” गढ़वी की पत्नी हीरल गढ़वी ने इतनी महत्वपूर्ण जिम्मेदारी के साथ उन पर भरोसा करने के लिए गुजरात और आप के लोगों को धन्यवाद दिया।

प्रदेश की 182 सदस्यीय विधानसभा के लिए दो चरणों में एक और पांच दिसंबर को मतदान होगा तथा आठ दिसंबर को मतगणना होगी।

भाषा

प्रशांत माधव

माधव

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments