scorecardresearch
गुरूवार, 3 जुलाई, 2025
होमदेशतेलंगाना के पूर्व मुख्यमंत्री के. चंद्रशेखर राव अस्पताल में भर्ती

तेलंगाना के पूर्व मुख्यमंत्री के. चंद्रशेखर राव अस्पताल में भर्ती

Text Size:

हैदराबाद, तीन जुलाई (भाषा) भारत राष्ट्र समिति (बीआरएस) अध्यक्ष और तेलंगाना के पूर्व मुख्यमंत्री के. चंद्रशेखर राव (केसीआर) को बृहस्पतिवार को उच्च रक्त शर्करा और निम्न सोडियम स्तर के कारण यहां एक निजी सुपर-स्पेशियलिटी अस्पताल में भर्ती कराया गया।

यशोदा अस्पताल ने एक विज्ञप्ति में बताया कि राव (71) को कमजोरी महसूस होने की शिकायत के बाद अस्पताल में भर्ती होने की सलाह दी गई थी।

विज्ञप्ति में बताया गया कि उनकी हालत स्थिर है।

इसमें कहा गया है, ‘‘प्रारंभिक जांच में उच्च रक्त शर्करा और कम सोडियम स्तर होने का पता चला है। अन्य सभी महत्वपूर्ण मानक सामान्य सीमा के भीतर हैं।’’

राव को चिकित्सकों की गहन देखरेख में रखा गया है और मधुमेह को नियंत्रित करने तथा सोडियम के स्तर को बढ़ाने के लिए दवा शुरू कर दी गई है।

मुख्यमंत्री ए रेवंत रेड्डी ने केसीआर के स्वास्थ्य के और उन्हें दिए जा रहे उपचार की भी जानकारी ली।

आधिकारिक विज्ञप्ति में कहा गया कि रेड्डी ने डॉक्टरों से बात की और उनसे केसीआर का सर्वोत्तम उपचार सुनिश्चित करने का आग्रह किया।

इसमें कहा गया है कि मुख्यमंत्री ने राव के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की।

भाषा सुभाष नरेश

नरेश

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments