scorecardresearch
Saturday, 21 December, 2024
होमदेशउच्चतम न्यायालय के पूर्व न्यायाधीश मदन लोकुर संरा आंतरिक न्याय परिषद के अध्यक्ष नियुक्त

उच्चतम न्यायालय के पूर्व न्यायाधीश मदन लोकुर संरा आंतरिक न्याय परिषद के अध्यक्ष नियुक्त

Text Size:

नयी दिल्ली, 21 दिसंबर (भाषा) उच्चतम न्यायालय के पूर्व न्यायाधीश मदन बी. लोकुर को संयुक्त राष्ट्र आंतरिक न्याय परिषद का अध्यक्ष नियुक्त किया गया है। उनका कार्यकाल 12 नवंबर 2028 तक होगा।

न्यायमूर्ति लोकुर को भेजे पत्र में संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंटोनियो गुतारेस ने कहा कि शीर्ष अदालत के सेवानिवृत्त न्यायाधीश परिषद का नेतृत्व करेंगे, जिसमें अन्य प्रतिष्ठित न्यायविद भी शामिल होंगे।

उन्नीस दिसंबर को भेजे गए पत्र में कहा गया, “मुझे आपको तत्काल प्रभाव से आंतरिक न्याय परिषद के सदस्य के रूप में अध्यक्ष के रूप में नियुक्त करते हुए खुशी हो रही है, जिसका कार्यकाल 12 नवंबर 2028 को समाप्त होगा।”

न्यायमूर्ति लोकुर (71) को 4 जून 2012 को उच्चतम न्यायालय का न्यायाधीश नियुक्त किया गया था। सेवानिवृत्ति की आयु प्राप्त करने पर वह 30 दिसंबर 2018 को सेवानिवृत्त हो गए थे।

भाषा प्रशांत नेत्रपाल

नेत्रपाल

नेत्रपाल

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments