नयी दिल्ली, 15 अप्रैल (भाषा) कानून मंत्रालय ने मंगलवार को कहा कि उच्चतम न्यायालय के पूर्व न्यायाधीश दिनेश माहेश्वरी को 23वें विधि आयोग का अध्यक्ष नियुक्त किया गया है।
मंत्रालय ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, ‘‘प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने विधि मामलों के विभाग के प्रस्ताव के अनुसार, 23वें विधि आयोग में न्यायमूर्ति दिनेश माहेश्वरी, हितेश जैन और प्रो. डी पी वर्मा की नियुक्ति को मंजूरी दे दी है। उन्होंने आज कार्यभार संभाल लिया।’’
तेईसवें विधि आयोग का गठन पिछले साल तीन सितंबर को तीन साल की अवधि के लिए किया गया था। अधिवक्ता हितेश जैन और प्रोफेसर डी पी वर्मा को इसका पूर्णकालिक सदस्य नियुक्त किया गया है।
वर्मा पिछले विधि आयोग का भी हिस्सा थे।
आयोग को यह भी पड़ताल करने की जिम्मेदारी दी गई है कि क्या देश में समान नागरिक संहिता (यूसीसी) लागू की जा सकती है।
न्यायमूर्ति माहेश्वरी मई 2023 में शीर्ष अदालत से सेवानिवृत्त हुए थे।
उन्होंने सितंबर 2004 में राजस्थान उच्च न्यायालय के न्यायाधीश के रूप में शपथ ली थी और जुलाई 2014 में उन्हें इलाहाबाद उच्च न्यायालय में स्थानांतरित किया गया। वह फरवरी 2016 में मेघालय उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश बने और फिर फरवरी 2018 में कर्नाटक उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश नियुक्त किये गए थे।
उन्होंने जनवरी 2019 में उच्चतम न्यायालय के न्यायाधीश के रूप में शपथ ली और 14 मई 2023 को सेवानिवृत्त हो गए।
भाषा सुभाष अविनाश
अविनाश
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.