scorecardresearch
सोमवार, 30 जून, 2025
होमदेशसिमी के पूर्व पदाधिकारी साकिब नाचन को कड़ी सुरक्षा के बीच दफनाया गया

सिमी के पूर्व पदाधिकारी साकिब नाचन को कड़ी सुरक्षा के बीच दफनाया गया

Text Size:

ठाणे, 30 जून (भाषा) प्रतिबंधित स्टूडेंट्स इस्लामिक मूवमेंट ऑफ इंडिया (सिमी) के पूर्व पदाधिकारी और आईएसआईएस के पुणे मॉड्यूल मामले के आरोपी साकिब नाचन को सोमवार को कड़ी सुरक्षा के बीच ठाणे जिले के भिवंडी तालुका स्थित उसके गांव में दफना दिया गया।

अधिकारियों ने बताया कि नाचन (67) की शनिवार को मस्तिष्क रक्तस्राव (ब्रेन हेमरेज) के इलाज के दौरान दिल्ली के एक अस्पताल में मौत हो गई। 2023 में राष्ट्रीय अन्वेषण अभिकरण (एनआईए) ने आतंकी संगठन आईएसआईएस पर देशव्यापी कार्रवाई के तहत पडघा में छापेमारी की और नाचन समेत कई लोगों को गिरफ्तार किया। अस्पताल में भर्ती होने से पहले वह तिहाड़ जेल में बंद था।

पडघा तालुका के एक अधिकारी ने बताया कि सोमवार को उसे दफनाए जाने से पहले उसके परिवार के सदस्यों ने ‘जनाजे की नमाज’ पढ़ी। पडघा-बोरीवली गांव के स्थानीय कब्रिस्तान में उसकी मां की कब्र के बगल में उसे दफनाया गया। उसके जनाज़े में उसके परिजनों सहित करीब 2,000 लोग शामिल हुए।

नवी मुंबई की तलोजा जेल में बंद नाचन के बेटे शमील को विशेष एनआईए अदालत ने अपने पिता की तदफीन (दफन) में शामिल होने की अनुमति दी।

एक अधिकारी ने बताया कि किसी भी अप्रिय घटना से बचने के लिए गांव में लगभग 500 पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया था, जबकि वरिष्ठ पुलिस अधिकारी स्थिति पर बारीकी से नजर रख रहे थे।

एनआईए ने 2023 में जब नाचन को गिरफ्तार किया था तब उसने कहा था कि वह कथित तौर पर आईएसआईएस (एक विदेशी आतंकवादी संगठन) की आतंकवादी गतिविधियों को बढ़ावा देने में सक्रिय रूप से शामिल था।

जांच एजेंसी ने यह भी दावा किया था कि वह आतंकवादी कृत्यों को अंजाम देने के लिए आईईडी बनाने, उसके प्रशिक्षण और परीक्षण में कथित रूप से शामिल था।

केंद्रीय एजेंसी ने कहा था कि नाचन अन्य आरोपियों के साथ मिलकर साजिश के तहत काम कर रहा था, जिसे पुणे आईएसआईएस मॉड्यूल मामला भी कहा जाता है।

अधिकारी ने बताया कि नाचन को 2002-03 में मुंबई में हुए बम धमाकों में उसकी भूमिका के लिए 2016 में दोषी ठहराया गया था। 10 साल की सजा पूरी करने के बाद वह जेल से बाहर आ गया था।

भाषा शुभम नोमान

नोमान

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments