scorecardresearch
Wednesday, 16 July, 2025
होमदेशपंजाब के पूर्व मंत्री ने वन विभाग में विभिन्न कार्यों के लिए रिश्वत ली: ईडी

पंजाब के पूर्व मंत्री ने वन विभाग में विभिन्न कार्यों के लिए रिश्वत ली: ईडी

Text Size:

नयी दिल्ली, 17 जनवरी (भाषा) प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने बुधवार को आरोप लगाया कि पंजाब के पूर्व वन मंत्री साधु सिंह धर्मसोत ने पेड़ों की कटाई के लिए परमिट देने और अपने विभाग में स्थानांतरण तथा पदस्थापना के लिए ‘रिश्वत ली’ थी।

कांग्रेस के 64 वर्षीय नेता को संघीय एजेंसी ने अपने जालंधर कार्यालय में लंबी पूछताछ के बाद 15 जनवरी को गिरफ्तार कर लिया था। वह अमरिंदर सिंह सरकार में मंत्री थे।

एजेंसी ने एक बयान में कहा कि मोहाली में धनशोधन निवारण अधिनियम (पीएमएलए) मामलों की विशेष अदालत ने उन्हें 19 जनवरी तक ईडी की हिरासत में भेज दिया।

ईडी ने आरोप लगाया, ‘पंजाब सरकार के तत्कालीन वन मंत्री साधु सिंह धर्मसोत ने खैर के पेड़ों की कटाई के लिए परमिट जारी करने, वन विभाग में स्थानांतरण/पदस्थापना, वन विभाग से अनापत्ति प्रमाणपत्र जारी करने आदि के लिए रिश्वत ली थी।’

धर्मसोत पांच बार विधायक रहे हैं और पिछले साल पंजाब सतर्कता ब्यूरो ने आय से अधिक संपत्ति के आरोप में उन्हें गिरफ्तार किया था।

धनशोधन का मामला वन विभाग में कथित अनियमितताओं को लेकर पंजाब सतर्कता ब्यूरो की एक प्राथमिकी से संबंधित है।

भाषा

नेत्रपाल अविनाश

अविनाश

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments