आगरा (उप्र) 16 फरवरी (भाषा) ब्रिटेन के पूर्व प्रधानमंत्री ऋषि सुनक ने रविवार को परिवार समेत फतेहपुर सीकरी पहुंचकर शेख सलीम चिश्ती की दरगाह पर चादर चढ़ाई। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।
फतेहपुर सीकरी के संरक्षण सहायक (पुरातत्व विभाग) दिलीप सिंह ने कहा, ‘‘ऋषि सुनक ने अपने पूरे परिवार के साथ पहले दीवान ए आम देखा। फिर जोधाबाई का किला देखने के बाद स्मारक में घूमे। वह शेख सलीम चिश्ती की दरगाह में भी गए और चादर पेश की। दरगाह में ऋषि सुनक ने धागा भी बांधा’’
अधिकारियों के अनुसार, ऋषि सुनक परिवार के साथ 15 फरवरी को आगरा पहुंचे थे। पहले दिन उन्होंने परिवार के साथ ताजमहल का दीदार किया। वह दूसरे दिन 16 फरवरी को सपरिवार विश्व धरोहर फतेहपुर सीकरी पहुंचे।
पत्नी अक्षिता, सास सुधा मूर्ति और दो बेटियां कृष्णा और अनुष्का भी उनके साथ थीं। तकरीबन दो घंटे तक सुनक फतेहपुर सीकरी में रहे।
भाषा सं आनन्द पवनेश संतोष
संतोष
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.