नई दिल्ली: पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी की हालत नाजुक बनी हुई है. उनके करीब रहने वाले एक सूत्र ने यह जानकारी दी. उनके सिर में क्लॉटिंग को हटाने के लिए आर्मी रिसर्च एंड रेफरल अस्पताल में सोमवार को उनका ऑपरेशन किया गया. सूत्रों ने बताया कि सर्जरी सफल रही है. मुखर्जी फिलहाल वेंटिलेटर सपोर्ट पर हैं. सर्जरी से पहले हुए टेस्ट के दौरान वह कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे.
सूत्र ने बताया, ‘ पूर्व राष्ट्रपति कल देर रात बाथरूम में गिर गए थे जिसकी वजह से उनके सिर में और कनपटी पर काफी चोटें आईं थी. चोट लगने से उनके सिर में कुछ न्यूरॉजिकल समस्या हुई जिसके बाद उन्हें आज सुबह आर्मी के आर एंड आर अस्पताल ले जाया गया. हालांकि उनके सिर में किसी तरह का फ्रैक्चर नहीं हुआ है.
यह भी पढ़ें: पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी भी हुए कोरोना पॉजिटिव, संपर्क में आए लोगों को दी जांच कराने की सलाह
चोट लगने की वजह से सिटी स्कैन में सिर में एक बड़ा खून का थक्का दिखाई दिया जिसे हटाने के लिए सर्जरी करनी पड़ी. इमरजेंसी में उनकी सर्जरी की गई. सर्जरी तो खत्म हो गई है लेकिन फिलहाल वह वेंटीलेटर पर हैं और उनकी हालत नाजुक बनी हुई है.’
सूत्र ने य़ह भी कहा कि यह साफ है कि उनके सिर में खून का थक्का गिरने के कारण ही हुआ था. हालांकि, अभी यह पता नहीं चल पाया है कि वह वायरस से कैसे संक्रमित हो गए और उनके गिरने में इस संक्रमण की वजह से तो नहीं.
पूर्व राष्ट्रपति के स्वास्थ्य की जानकारी ऐसा माना जा रहा है कि मंगलवार सुबह अस्पताल जारी करेगा.
86 साल के मुखर्जी 2012 से लेकर 2017 तक देश के राष्ट्रपति रहे. दिल और ब्लडप्रेशर के मरीज होने के कारण वह इस महामारी के दौरान बहुत सतर्कता बरत रहे थे. यहां तक की उन्होंने अपनी मीटिंग भी कम कर दी थी.