scorecardresearch
Wednesday, 26 June, 2024
होमदेशप्रसार भारती के पूर्व अधिकारी सुनील आईईटीई के अध्यक्ष बने

प्रसार भारती के पूर्व अधिकारी सुनील आईईटीई के अध्यक्ष बने

Text Size:

नयी दिल्ली, 17 जून (भाषा) प्रसार भारती के पूर्व अतिरिक्त महानिदेशक सुनील को इंस्टीट्यूशन ऑफ इलेक्ट्रॉनिक्स एंड टेलीकम्युनिकेशंस इंजीनियर्स (आईईटीई) का अध्यक्ष निर्वाचित किया गया है।

वर्ष 1953 में स्थापित आईईटीई भारत की अग्रणी पेशेवर सोसायटी है, जो इलेक्ट्रॉनिक्स, दूरसंचार और सूचना प्रौद्योगिकी की उन्नति के प्रति समर्पित है।

सुनील के पास प्रसारण क्षेत्र में 35 वर्षों से अधिक का अनुभव है और इस दौरान उन्होंने प्रौद्योगिकी, वैश्विक पहुंच, विपणन, वितरण, केंद्रीय अभिलेखागार और आकाशवाणी तथा दूरदर्शन के विदेश सेवा प्रभाग के प्रमुख जैसे महत्वपूर्ण पदों पर कार्य किया।

उन्हें भारत के पहले डायरेक्ट-टू-होम (डीटीएच) मंच की योजना बनाने और उसका कार्यान्वयन का श्रेय दिया जाता है। इसके अलावा उन्हें नीलामी के माध्यम से निजी प्रसारकों के एकीकरण का श्रेय दिया जाता है, जिससे डीडी फ्री डिश सिग्नल के साथ चार करोड़ घरों तक रिकॉर्ड पहुंच हासिल की गई।

आईईटीई का संचालन इसकी निर्वाचित शासी परिषद द्वारा किया जाता है, जिसका नेतृत्व अध्यक्ष करते हैं। इस परिषद का प्रबंधन कई समितियों द्वारा किया जाता है। आईईटीई देशभर में 63 केंद्रों का संचालन करता है और इसके नेपाल के काठमांडू, ऑस्ट्रेलिया के पर्थ में अतिरिक्त केंद्र हैं।

भाषा संतोष दिलीप

दिलीप

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments