scorecardresearch
Wednesday, 20 November, 2024
होमदेशपत्नी और साले की हत्या के आरोपी पूर्व पुलिस अधिकारी को मिली उम्रकैद की सजा

पत्नी और साले की हत्या के आरोपी पूर्व पुलिस अधिकारी को मिली उम्रकैद की सजा

Text Size:

बनिहाल/जम्मू, 19 फरवरी (भाषा) जम्मू-कश्मीर के रामबन जिले में करीब एक दशक पहले पत्नी और साले की हत्या के आरोपी विशेष पुलिस अधिकारी (एसपीओ) को स्थानीय अदालत ने दोषी ठहराते हुए उम्र कैद की सजा सुनाई है।

रामबन के प्रधान सत्र न्यायाधीश हक नवाज जरगर ने इसके साथ ही दोषी करार दिए गए अब्दुल गफूर पर एक लाख रुपये का जुर्माना भी लगाया गया है। फैसला सुनाए जाने के वक्त गफूर वीडियो कांफ्रेंस के जरिये अदालत में पेश हुआ। इस समय वह उधमपुर के जिला जेल में कैद है।

उल्लेखनीय है कि 10 मई 2011 को गफूर ने रामबन जिले के मित्रा गांव में पत्नी रहमत बेगम और साले फारूक अहमद मलिक को अपनी एके-47 राइफल से गोली मार दी थी।

गफूर को उस समय जम्मू-कश्मीर राष्ट्रीय राजमार्ग से गिरफ्तार किया गया जब वह घटना को अंजाम देने के बाद फरार हो रहा था।

गफूर डोडा जिले के झोरा थात्री गांव का निवासी है और अदालत ने नौ पन्ने के अपने आदेश में उसे रणवीर दंड संहिता की धारा-302 (हत्या) के तहत दोषी करार देते हुए उम्र कैद की सजा सुनाई है।

भाषा धीरज रंजन

रंजन

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments