scorecardresearch
सोमवार, 28 अप्रैल, 2025
होमदेशनेपाल के पूर्व प्रधानमंत्री बाबूराम भट्टराई ने पहलगाम आतंकी हमले की निंदा की

नेपाल के पूर्व प्रधानमंत्री बाबूराम भट्टराई ने पहलगाम आतंकी हमले की निंदा की

Text Size:

नयी दिल्ली, 28 अप्रैल (भाषा) नेपाल के पूर्व प्रधानमंत्री बाबूराम भट्टराई ने सोमवार को पहलगाम आतंकी हमले की निंदा करते हुए इसे भयावह करार दिया और भारत के लोगों के साथ एकजुटता व्यक्त की।

दिल्ली में पत्रकारों से बातचीत के दौरान उन्होंने कहा, ‘‘हम भारत के लोगों के साथ हैं।’’

संवाददाता सम्मेलन की शुरुआत में, पहलगाम हमले में मारे जाने वालों की याद में कुछ पल का मौन रखा गया।

आतंकवादियों ने 22 अप्रैल को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम के बैसरन में पर्यटकों पर गोलीबारी की, जिसमें 26 लोग मारे गए। मृतकों में एक नेपाल का नागरिक था।

इस भीषण आतंकी हमले की दुनिया भर के देशों और नेताओं ने निंदा की है।

भाषा आशीष अविनाश

अविनाश

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments