मुंबई : मुंबई के पूर्व पुलिस कमिश्नर परमबीर सिंह बृहस्पतिवार को शहर पहुंचे. मुंबई की एक अदालत ने उन्हें भगोड़ा घोषित किया है.
सिंह ने यहां पहुंचते ही पत्रकारों से कहा, ‘मैं अदालत के निर्देश के अनुरूप जांच का हिस्सा बनूंगा.’
Former Mumbai Police Commissioner Param Bir Singh arrives in Mumbai.
Singh was declared as 'absconding' by a Mumbai court. He is facing extortion charges in several cases in Maharashtra. pic.twitter.com/DEHiSRVxNn
— ANI (@ANI) November 25, 2021
महाराष्ट्र में जबरन वसूली के कई मामलों का सामना कर रहे भारतीय पुलिस सेवा (आईपीएस) अधिकारी ने समाचार चैनलों को बुधवार को बताया था कि वह चंडीगढ़ में हैं.
महाराष्ट्र के गृह मंत्री दिलीप वालसे ने सिंह के वकील के दावे पर सुप्रीम कोर्ट में कहा कि यह जानकर स्तब्ध हूं कि जिस व्यक्ति (मुंबई और ठाणे के पुलिस आयुक्त के रूप में सेवा करने वाले पूर्व सीपी परम बीर सिंह) ने महत्वपूर्ण पदों पर काम किया, वह अपने जीवन के लिए खतरा महसूस करता है.
Shocked to know that the man (former Mumbai CP Param Bir Singh) who served as Police Commissioner of Mumbai & Thane, held important posts feels a threat to his life: Maharashtra Home Minister Dilip Walse on Singh's lawyer claim in SC that Singh faces a threat in Mumbai pic.twitter.com/Kt7Kd3CkCN
— ANI (@ANI) November 25, 2021
उच्चतम न्यायालय ने सिंह को गिरफ्तारी से फिलहाल संरक्षण प्रदान किया है.
गौरतलब है कि सिंह के खिलाफ वसूली का मामला दर्ज है. मामले में मुंबई पुलिस के अधिकारी सचिन वाजे की गिरफ्तारी के बाद सिंह को मार्च 2021 में मुंबई पुलिस आयुक्त पद से हटा दिया गया था. इसके बाद सिंह को होम गार्ड्स का महानिदेशक नियुक्त किया था। सिंह ने महाराष्ट्र के तत्कालीन गृह मंत्री अनिल देशमुख पर भ्रष्टाचार के आरोप लगाए थे जिसे देशमुख ने खारिज किया था. देशमुख बाद में मंत्री पद से हट गए और केन्द्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) ने सिंह के आरोपों पर उनके खिलाफ एक मामला दर्ज किया था.
वाजे को उद्योगपति मुकेश अंबानी के घर ‘एंटीलिया’ के बाहर विस्फोटक रखी एक कार मिलने के बाद दर्ज मामले के सिलसिले में गिरफ्तार किया गया था.
परमबीर सिंह आखिरी बार सात अप्रैल को सार्वजनिक तौर पर दिखे थे. वह चार मई को कार्यालय आए और उसके बाद स्वास्थ्य कारणों से छुट्टी पर चले गए थे. पुलिस ने 20 अक्टूबर को बताया कि सिंह का कोई अता-पता नहीं है.
(भाषा के इनपुट के साथ)