scorecardresearch
Saturday, 1 June, 2024
होमदेशपूर्व विधायक पप्पू कलानी के बड़े भाई से उल्हासनगर में 41 लाख रुपये की ठगी

पूर्व विधायक पप्पू कलानी के बड़े भाई से उल्हासनगर में 41 लाख रुपये की ठगी

Text Size:

ठाणे, एक अक्टूबर (भाषा) आजीवन कारावास की सजा काट रहे एक पूर्व विधायक के बड़े भाई से ठाणे के उल्हासनगर में कथित तौर पर 41 लाख रुपये की ठगी की गई। पुलिस के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।

नारायण कलानी (79) पेशे से होटल व्यवसाई हैं और पूर्व विधायक सुरेश उर्फ पप्पू कलानी के बड़े भाई हैं। नारायण ने आरोप लगाया कि हैदराबाद के एक व्यक्ति ने उनसे ठगी की।

नारायण ने दावा किया कि उन्होंने हैदाराबाद स्थित व्यक्ति को माल एवं सेवा कर (जीएसटी) के भुगतान के लिए दो चेक के जरिये 41 लाख रुपये दिये, लेकिन उसने कथित तौर पर रकम का गबन कर लिया। उन्होंने कहा कि इस मामले में अभी तक कोई गिरफ्तारी नहीं की गई है।

भाषा संतोष दिलीप

दिलीप

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments