scorecardresearch
Saturday, 28 September, 2024
होमदेशपूर्व विधायक नीलम करवरिया पंचतत्व में विलीन

पूर्व विधायक नीलम करवरिया पंचतत्व में विलीन

Text Size:

प्रयागराज, 28 सितंबर (भाषा) उत्तर प्रदेश के प्रयागराज जिले के मेजा विधानसभा सीट से पूर्व विधायक और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की नेता नीलम करवरिया शनिवार को पंचतत्व में विलीन हो गईं। यहां रसूलाबाद घाट पर उनके पार्थिव शरीर को उनके पति और पूर्व विधायक उदयभान करवरिया ने मुखाग्नि दी।

उदयभान करवरिया के परिवार के एक सदस्य ने बताया कि आज भारी बारिश के बीच नीलम करवरिया का शव रसूलाबाद घाट पर ले जाया गया जहां उनके पति उदयभान करवरिया ने पार्थिव शरीर को मुखाग्नि दी।

उन्होंने बताया कि नीलम की अंत्येष्टि में उनके जेठ और पूर्व सांसद कपिलमुनि करवरिया और देवर सूरजभान करवरिया भी शामिल हुए। दोनों ही पेरोल पर कुछ दिनों के लिए रिहा किए गए हैं।

इससे पूर्व दिन में उत्तर प्रदेश के मंत्री स्वतंत्र देव सिंह, इलाहाबाद की पूर्व सांसद रीता बहुगुणा जोशी, कौशांबी से पूर्व सांसद विनोद सोनकर, प्रयागराज के शहर उत्तरी से विधायक हर्षवर्धन बाजपेयी और शहर के कई गणमान्य लोगों ने यहां नीलम करवरिया के पार्थिव शरीर को पुष्पांजलि अर्पित की।

लीवर की बीमारी से ग्रसित नीलम करवरिया का बृहस्पतिवार देर रात हैदराबाद के एक निजी अस्पताल में निधन हो गया था। वह कुछ दिन पहले ही लीवर प्रत्यारोपण के लिए हैदराबाद के एक निजी अस्पताल में भर्ती हुई थीं।

उल्लेखनीय है कि बारा विधानसभा सीट से भाजपा के पूर्व विधायक उदयभान करवरिया बीते 25 जुलाई को नैनी सेंट्रल जेल से रिहा हुए थे। करीब नौ वर्ष से नैनी जेल में बंद रहे उदयभान को राज्यपाल की अनुशंसा पर रिहा किया गया था।

उदयभान, पूर्व सपा विधायक जवाहर यादव की हत्या के दोषी करार हुए थे और उन्हें आजीवन कारावास की सजा सुनाई गई थी। इसी मामले में उनके बड़े भाई कपिलमुनि करवरिया और छोटे भाई सूरजभान करवरिया को भी आजीवन कारावास की सजा हुई थी।

भाषा

राजेंद्र, रवि कांत रवि कांत

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments