मेरठ (उत्तर प्रदेश), छह अप्रैल (भाषा) बहुजन समाज पार्टी (बसपा) के वरिष्ठ नेता और उत्तर प्रदेश के पूर्व मंत्री हाजी याकूब कुरैशी के अस्पताल को पंजीकरण का नवीनीकरण नहीं कराये जाने के आरोप में बुधवार को सील कर दिया गया।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ अखिलेश मोहन ने बताया कि पूर्व मंत्री कुरैशी के अस्पताल का पंजीकरण 2019 से नवीनीकृत नहीं कराया गया था।
उन्होंने कहा कि इस संबंध में उन्हें तीन बार नोटिस भी भेजे गए थे, लेकिन उसका भी कोई जवाब नहीं दिया गया, लिहाजा यह कार्रवाई की गई है।
डॉ मोहन ने बताया कि उप मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ जावेद हुसैन एवं डॉ सुधीर कुमार के नेतृत्व में सीलिंग की कार्रवाई की गई।
मोहन ने बताया कि जिले में कई अस्पताल हैं जिनका पंजीकरण नवीनीकृत नहीं कराया गया है जिनके खिलाफ भी सख्त कार्रवाई की जाएगी।
भाषा सं सलीम नोमान
नोमान
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.