भोपाल, 23 अक्टूबर (भाषा) भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के वरिष्ठ नेता और मध्य प्रदेश के पूर्व मंत्री रुस्तम सिंह ने अगले महीने होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले सोमवार को पार्टी से इस्तीफा दे दिया।
प्रदेश भाजपा अध्यक्ष विष्णु दत्त शर्मा को संबोधित एक पत्र में सिंह (78) ने कहा कि वह भाजपा की प्राथमिक सदस्यता और सभी पदों से इस्तीफा दे रहे हैं।
सिंह के एक करीबी सूत्र ने दावा किया कि पार्टी ने उनके साथ ”उचित व्यवहार नहीं किया।”
रुस्तम सिंह के बेटे राकेश सिंह को बहुजन समाज पार्टी ने मुरैना सीट से चुनाव मैदान में उतारा है। इसके बाद से ही अटकलें लगाई जा रही थीं कि रुस्तम सिंह मुरैना में अपने बेटे के लिए प्रचार करने के लिए सत्तारूढ़ भाजपा छोड़ सकते हैं।
ग्वालियर-चंबल क्षेत्र के प्रभावशाली गुर्जर नेता, रुस्तम सिंह ने 2003 में भारतीय पुलिस सेवा (आईपीएस) से इस्तीफा दे दिया था और भाजपा में शामिल हो गए थे। वह 2003-2008 और 2013-2018 तक दो बार विधायक रहे। वह 2003-2008 और 2015-2018 तक दो कार्यकाल के लिए मंत्री भी रहे।
मध्य प्रदेश में 230 सदस्यीय विधानसभा के लिए चुनाव 17 नवंबर को होने हैं।
भाषा दिमो नरेश राजकुमार
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.