मुंबई, 28 अक्टूबर (भाषा) महाराष्ट्र के जलगांव जिले में पूर्व मंत्री एकनाथ खडसे के बंगले में अज्ञात लोगों ने कथित तौर पर सेंधमारी की। अधिकारियों ने मंगलवार को यह जानकारी दी।
यहां एक अधिकारी ने बताया कि जलगांव के रामानंद नगर स्थित बंगले में काम करने वाले एक व्यक्ति ने मंगलवार सुबह वहां का ताला टूटा और सामान बिखरा देखा जिसके बाद उसने राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एसपी) के नेता खडसे तथा पुलिस को सूचना दी।
अधिकारी ने बताया कि रामानंद नगर थाने से मौके पर पहुंचे एक पुलिस दल ने जांच शुरु की।
उन्होंने बताया कि खडसे मुख्य रूप से जलगांव के मुक्ताईनगर इलाके में रहते हैं इसलिए रामानंद नगर स्थित बंगले पर ताला लगा हुआ था।
इस महीने की शुरुआत में एकनाथ खडसे की पुत्रवधू केंद्रीय मंत्री रक्षा खडसे के मुक्ताईनगर स्थित पेट्रोल पंप पर लूटपाट की घटना हुई थी।
भाषा यासिर मनीषा
मनीषा
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.
